धेनु देवी फाउंडेशन
'गोपाल कहे - गो पाल '
जय गो माता
|| ॐ करणी ||
जय गुरुदाता
गो सेवार्थ होने वाले सभी कार्यों में बने सहभागी
धेनु देवी फाउंडेशन मुख्य उद्देश्य
1. गौ चिकित्सालयों में गौमाताओं की चिकित्सा हेतु उचित वेतन पर श्रद्धावान चिकित्सक उपलब्ध करवाना।
2. गौ चिकित्सालयों में बीमार गौमाता की सेवा के लिए उचित वेतन पर प्रशिक्षित श्रद्धावान ग्वाल की व्यवस्था करना।
3. गो-चिकित्सालयों हेतु ग्वालों और गो चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण देना।
4. गोशाला प्रबंधन हेतु अच्छे प्रबंधक तैयार करना।
5. ग्वालों के प्रशिक्षण हेतु देशभर में शिविर आयोजित करना।
धेनु देवी फाउंडेशन के अन्य सहायक उद्देश्य:-
1. धेनु धाम फाउंडेशन के माध्यम से संचालित ३१ वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा द्वारा देशभर के गो प्रेमियों तक गो-सेवा विधि संदेश पहुंचाना और यात्रा को आवश्यकतानुसार सेवक उपलब्ध करवाना ।
2. दवा देवी फाउंडेशन के माध्यम से अभावग्रस्त गो-चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा वितरण करवाना तथा उनके द्वारा आवंटित दवाई के सदुपयोग पर नजर रखना ।
3. दाता देवी फाउंडेशन शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने गो-चिकित्सालय का निर्माण करवाना दाता देवी द्वारा हो रहे गो-चिकित्सालय निर्माण कार्य हेतु प्रशिक्षित सेवक मजदूर कारीगर उपलब्ध करवाना।
4. दाना देवी फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो आहार/चारे का प्रबंध करना तथा उपलब्ध चारे पर सदुपयोग उद्देश्य से नजर रखना ।
5. धेनु दर्शन फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर संवर्धन केंद्र स्थापित करवाना तथा संवर्धन केंद्र को उचित वेतन पर सेवक उपलब्ध करवाना।
6. धेनु धारा फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में जल प्रबंधन से जुड़े कार्य करवाना तथा कार्यों पर नजर रखना
7. ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S) के माध्यम से गो चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना तथा आवश्यकता पड़ने पर ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S) का सहयोग करना।
8. धेनु शक्ति संघ (d.S.S.) गो-सेवी महिला संगठन) के माध्यम से गो-चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना। गो रक्षार्थ कानून बनवाने में और गो-रक्षा के कार्यों में शासन का सहयोग करवाना तथा योग्य बहनों को संगठन से जुड़ने हेतु प्रेरित करना
9. धेनु धरती फाउंडेशन के माध्यम से बैल और पञ्चगव्य आधारित ऋषि कृषि के कार्यों हेतु श्रमिकों को प्रोत्साहित करना।
10. धेनु धन फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषि कृषि और पंचगव्य उत्पाद वितरण और विनियोग हेतु गो-चिकित्सालयों में विक्रय केंद्र स्थापित करने हेतु बेरोजगार गो प्रेमी युवाओ को तैयार करना।
11. गो चिकित्सालय हेतु गौ एंबुलेस उपलब्ध करवाने के लिए श्रीमंत संस्थाओं को और इस कार्य हेतु सांसद निधि का उपयोग करने के लिए विधायक, सांसद को प्रेरित करना।
12. दृष्टि देवी फाउंडेशन और समाज के सहयोग से गो-सेवा हित जन जागरण हेतु धार्मिक, चिकित्सकीय साहित्य प्रकाशन और वितरण में सहयोग करना।
13. धार्मिक केंद्र स्थापित करना।
14. गौशाला निर्माण एवं संचालन करना।
1. धेनु धाम फाउंडेशन के माध्यम से संचालित ३१ वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा द्वारा देशभर के गो प्रेमियों तक गो-सेवा विधि संदेश पहुंचाना और यात्रा को आवश्यकतानुसार सेवक उपलब्ध करवाना ।
2. दवा देवी फाउंडेशन के माध्यम से अभावग्रस्त गो-चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा वितरण करवाना तथा उनके द्वारा आवंटित दवाई के सदुपयोग पर नजर रखना ।
3. दाता देवी फाउंडेशन शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने गो-चिकित्सालय का निर्माण करवाना दाता देवी द्वारा हो रहे गो-चिकित्सालय निर्माण कार्य हेतु प्रशिक्षित सेवक मजदूर कारीगर उपलब्ध करवाना।
4. दाना देवी फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो आहार/चारे का प्रबंध करना तथा उपलब्ध चारे पर सदुपयोग उद्देश्य से नजर रखना ।
5. धेनु दर्शन फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर संवर्धन केंद्र स्थापित करवाना तथा संवर्धन केंद्र को उचित वेतन पर सेवक उपलब्ध करवाना।
6. धेनु धारा फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में जल प्रबंधन से जुड़े कार्य करवाना तथा कार्यों पर नजर रखना
7. ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S) के माध्यम से गो चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना तथा आवश्यकता पड़ने पर ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S) का सहयोग करना।
8. धेनु शक्ति संघ (d.S.S.) गो-सेवी महिला संगठन) के माध्यम से गो-चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना। गो रक्षार्थ कानून बनवाने में और गो-रक्षा के कार्यों में शासन का सहयोग करवाना तथा योग्य बहनों को संगठन से जुड़ने हेतु प्रेरित करना
9. धेनु धरती फाउंडेशन के माध्यम से बैल और पञ्चगव्य आधारित ऋषि कृषि के कार्यों हेतु श्रमिकों को प्रोत्साहित करना।
10. धेनु धन फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषि कृषि और पंचगव्य उत्पाद वितरण और विनियोग हेतु गो-चिकित्सालयों में विक्रय केंद्र स्थापित करने हेतु बेरोजगार गो प्रेमी युवाओ को तैयार करना।
11. गो चिकित्सालय हेतु गौ एंबुलेस उपलब्ध करवाने के लिए श्रीमंत संस्थाओं को और इस कार्य हेतु सांसद निधि का उपयोग करने के लिए विधायक, सांसद को प्रेरित करना।
12. दृष्टि देवी फाउंडेशन और समाज के सहयोग से गो-सेवा हित जन जागरण हेतु धार्मिक, चिकित्सकीय साहित्य प्रकाशन और वितरण में सहयोग करना।
13. धार्मिक केंद्र स्थापित करना।
14. गौशाला निर्माण एवं संचालन करना।

धेनु देवी फाउंडेशन
मध्यप्रदेश के सालरिया, आगर मालवा में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कामधेनु गौ अभयारण्य में परम पूज्य गुरुदेव भगवान के मुखारविंद से एक वर्षीय गौ आराधना महामहोत्सव के आयोजन के दौरान एक बैठक में गौमाता की सेवा को किस प्रकार विस्तार प्रदान किया जाए…इस विषय पर विचार किया गया, तब मन में ऐसा भाव जाग्रत हुआ कि बीमार, दुर्घटनाग्रस्त, गौमाताओं की सेवा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अधिकांशतः ऐसा देखा व सुना जाता है कि कई बार ग्वालों के अभाव में या चिकित्सक के अभाव में बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौमाता अत्यंत पीड़ा अनुभव करती हैं।
कई बार अप्रशिक्षित ग्वालों के कारण बीमार गौवंश की विधिवत सेवा नहीं हो पाती हैं, जिससे गौमाताओं को अत्यधिक कष्ट होता है और कई बार इस पीड़ा के चलते गौमाता गोलोक पधार जाती हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए परम पूज्य गुरुदेव भगवान के आदेश पर एवं उनके परम कृपामयी मार्गदर्शन में “धेनु देवी फाउंडेशन” की नींव रखी गयी।
अधिकांशतः ऐसा देखा व सुना जाता है कि कई बार ग्वालों के अभाव में या चिकित्सक के अभाव में बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौमाता अत्यंत पीड़ा अनुभव करती हैं।
कई बार अप्रशिक्षित ग्वालों के कारण बीमार गौवंश की विधिवत सेवा नहीं हो पाती हैं, जिससे गौमाताओं को अत्यधिक कष्ट होता है और कई बार इस पीड़ा के चलते गौमाता गोलोक पधार जाती हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए परम पूज्य गुरुदेव भगवान के आदेश पर एवं उनके परम कृपामयी मार्गदर्शन में “धेनु देवी फाउंडेशन” की नींव रखी गयी।
हमारी प्रमुख सेवाएं
गौ चिकित्सालयों में गौमाताओं की चिकित्सा हेतु उचित वेतन पर श्रद्धावान चिकित्सक उपलब्ध करवाना
गौ चिकित्सालयों में बीमार गौमाता की सेवा के लिए उचित वेतन पर प्रशिक्षित श्रद्धावान ग्वाल की व्यवस्था करना
गो-चिकित्सालयों हेतु ग्वालों और गो चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण देना
ग्वालों के प्रशिक्षण हेतु देशभर में शिविर आयोजित करना
फाउंडेशन के सदस्य


साध्वी श्री निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी जी - मार्गदर्शक

राधावत्स - {Director}

इंद्रजीत सिंह हाड़ा - (Trustee)

लव कुमार वैष्णव - (Trustee)

जितेंद्र सिंह राजपूत - (Trustee)
बलरामजी और श्री कृष्णजी ग्वालों के साथ गोमाता को भी चराते थे। सम्पूर्ण जगत का पालन करने वाले राम कृष्ण जी स्वयं गोपाल बन गये। हम गौएं पालेगी, तो हम जगत को पाल सकेगें, इसलिए ग्वाल बन गए।
COPYRIGHT ©️ 2025 DHENU DEVI FOUNDATION – ALL RIGHTS RESERVED