जितेंद्र सिंह राजपूत

नाम :- जितेंद्रसिंह
पिता :- कालुसिंह जी राजपूत
गांव :-  ऊपरवाड़ा तह पिपलोदा जिला रतलाम मध्यप्रदेश (पिन न.457226) 

मौ. – 7869018108 
 
जन्म दिनांक :- 11 नवम्बर 1995  में रतलाम जिले  के गांव उपरवाड़ा में राजपूत समाज मे मेरा जन्म हुआ पिताजी ने मेरी माताजी के अलावा दुसरी शादी करने के कारण घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने लगी इस लिए मैं ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाया 8 वीं कक्षा पास करी बचपन से ही जीव दया एवं समाज सेवा का भाव आने लगा और 29 अप्रैल 2018 को विवाह बंधन में बंध गया 
2019 में यूट्यूब के माध्यम से मुझे गुरुदेव भगवान आपकी शरण मिली
 
–  वर्ष 2019 मे  मेने गौ कृपा कथा यूट्यूब के माध्यम से सुनना प्रारम्भ कर दिया 
– जब से कथा सुनी तब से मन में जिज्ञासा होने लगी गुरु देव भगवान के दर्शन करूंगा 
– 26 से 30 अगस्त 2022 वैदलक्षणा गोमहिमा सत्संग सोला भागवत अहमदाबाद गुजरात में दर्शन कीये 
–  जब से दर्शन किये तब से मेरा जीवन आप के आशीर्वाद से हि बदल गया तब से गौभक्ती  गोरक्षा एवं गौ सेवा का भाव आया सोला भागवत अहमदाबाद से आप की आज्ञा लेकर गांव गया और गांव में जाकर गौ सेवा की टिम बनाई  और टिम को लेकर 11 सितम्बर 2022 को लम्पी स्क्रीन बिमारी मार्ग दर्शन बेटक सत्संग भवन सरदारपुरा जोधपुर राज. में आया वहा से मुझे और मेरी टिम को बहुत मार्गदर्शन मिला
–  आप के आशीर्वाद से गांव आकर टिम के साथ गोशाला संचालित करने का मन बनाया अगर कोई परेशानी आयेगी तो गुरुदेव भगवान आपसे मार्गदर्शन लेंगे 
–  फिर टीम को लेकर  26 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2022 अन्तराष्ट्रीय गौभक्ती महाउत्सव साबरमती तट गुजरात आया वह 7 दिन सेवा में लगे फिर गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023 उज्जैन आया वह से मुझे गुरु दिक्षा का लाभ मिला फिर में 16 से 20 नवम्बर 2023 में गौ नवरात्रि महोत्सव नंदगांव में आया  वहां से बहुत कुछ सिखने को मिला और आप का आशीर्वाद भी बहुत मिला फिर मेने यहि से गो व्रती होने का संकल्प लिया और यहा पर मुझे परम आदरणीय अम्बालाल जी बासा मिले बासा ने मुझे पूछा की आपको गौ उत्पादन में क्या-क्या बनाना आता है मैंने बताया की {1. दीपक  2. शुभ लाभ 3. माला 4. मूर्ति 5.मोबाइल स्टैंड 6. गमला एवं गो उत्पादन में अन्य चीज भी बनाना आती हैं फिर बासा ने मार्गदर्शन दिया की आप  सालरिया आना |
–  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप के आशीर्वाद से जो त्वरिता गौशाला का कार्य हमने 5 वर्ष में पुर्ण होने का सोचा था वह कार्य 1 वर्ष में हि पुर्ण हो गया 
–  आपके और गोमाता के आशीर्वाद से 15 जनवरी 2025 को त्वरिता गौ तीर्थ गौशाला गांव ऊपरवाड़ा में संचालित की है जो श्री गोपालानंद परिवार के मार्गदर्शन से चलायेंगे 
–  मेरे परिवार में सद्स्य (माता जी नाम – राजकुंवर बाई )  {पत्नी नाम- अन्नपुर्णा }       {एक भानेज है नाम -क्रिती } दो बिटिया है  {बड़ी बेटी का नाम – जयश्री } { छोटी बेटी का नाम- कृष्णा }  
भगवान इस जिवन परीचय में कोई ग़लती से भी गलती हो तो क्षमा करना भगवन – मुझमें बहुत कमी है मैं तो  कामी हु   क्रोधी हु   लोभी हु पर जैसा भी हु आप का दास हूं आप का शिष्य हुं आप का बैटा हु 
 
|| जय गौ माता जय गोपाल भक्तवत्सल प्रभु दिनदयाल ||